100 करोड़ यूजर्स को Microsoft का तोहफा, विंडोज 10 में AI असिस्टेंट का कर सकेंगे इस्तेमाल

Microsoft Windows 10: विंडोज 10 में AI असिस्टेंट वैसा ही है जैसा विंडोज 11 में दिखता है। टास्कबार के दाईं ओर एक बटन है जो यूजर्स को एआई-संचालित चैटबॉट तक पहुंचने की अनुमति देता है। इसके लिए यूजर्स को विंडोज इनसाइडर टेस्टर प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Microsoft Windows 10

Microsoft Windows 10: माइक्रोसॉफ्ट ने अब 100 करोड़ विंडोज 10 यूजर्स के लिए AI असिस्टेंट की सुविधा को जारी कर दिया है। इस सुविधा को पहले केवल विंडोज 11 के लिए ही जारी किया गया था। एआई-संचालित को-पायलट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को रिलीज रिव्यू वर्जन इंस्टॉल करना होगा। यूजर्स नए बदलाव के साथ विंडोज 11 वाले एआई फीचर्स को विंडोज 10 में इस्तेमाल कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Windows 10 में मिलेंगे Windows 11 वाले फीचर

संबंधित खबरें
End Of Feed