भारत में Cloud और AI पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, जानें क्या होगा फायदा
Microsoft investment in India cloud and AI infrastructure: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने कहा, “भारत बहुत तेजी से एआई इनोवेशन के मामले में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है और पूरे देश में नए अवसर खुल रहे हैं। आज इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कौशल विकास में निवेश की हमारी यह घोषणा भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि देशभर के लोगों एवं संस्थानों को व्यापक लाभ हो।”
Microsoft investment in India
Microsoft investment in India cloud and AI infrastructure: अपनी भारत यात्रा के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने आज भारत में निवेश को लेकर कंपनी की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले दो साल में भारत के क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कौशल विकास में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें नए डाटा सेंटर्स की स्थापना भी शामिल है। अगले पांच साल में 1 करोड़ लोगों को एआई स्किल्स में प्रशिक्षित करते हुए माइक्रोसॉफ्ट भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने में भी योगदान देगी। यह प्रशिक्षण इसके एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के तहत प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI, नए आविष्कारों में आएगी तेजी: रिपोर्ट
एआई इनोवेशन में तेजी से बढ़ रहा भारत
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने कहा, “भारत बहुत तेजी से एआई इनोवेशन के मामले में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है और पूरे देश में नए अवसर खुल रहे हैं। आज इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कौशल विकास में निवेश की हमारी यह घोषणा भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि देशभर के लोगों एवं संस्थानों को व्यापक लाभ हो।”
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एंड साउथ एशिया के प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने कहा, “पिछले 12 महीनों में माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट ने भारत में एआई को एक वास्तविकता बना दिया है। इसने एआई को बोर्डरूम से क्लासरूम, कॉमर्स से कम्युनिटी और फाइनेंस से फार्मर्स (किसान) तक पहुंचा दिया है। आज की घोषणा भारत की क्षमता में हमारे विश्वास को दिखाती है। इससे भारत को ग्लोबल मार्केटप्लेस में आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधनों एवं फ्यूचर-रेडी स्किल्स से लैस करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूती मिली है। हम अगले कुछ दशक में नई संभावनाओं को तलाशने में एआई का प्रयोग करते रहेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि एआई के इस युग में आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधनों तक देश के हर समुदाय की पहुंच आसान हो।”
भारत बन रहा एआई-फर्स्ट
माइक्रोसॉफ्ट देशभर में डाटासेंटर कैंपस में अपने क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करेगी। अभी माइक्रोसॉफ्ट के तीन डाटासेंटर हैं और 2026 तक चौथा डाटासेंटर भी परिचालन में आ जाएगा। इस निवेश का लक्ष्य भारत में तेजी से बढ़ते एआई स्टार्टअप्स एवं रिसर्च कम्युनिटी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऐसा एआई कंप्यूटिंग इकोसिस्टम तैयार करना है, जिसे जरूरत के हिसाब से विस्तार दिया जा सके।
एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया: 2030 तक 1 करोड़ भारतीयों को मिलेगी एआई ट्रैनिंग
आज कंपनी ने 2030 तक 1 करोड़ भारतीयों को एआई स्किल्स में प्रशिक्षित करने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है। एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल स्किल्स फॉर सोशल इम्पैक्ट चार्टर का हिस्सा है। इसके तहत सरकार, गैर लाभकारी संगठनों व कॉरपोरेट संस्थानों और समुदायों के साथ मिलकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा, “एआई के भविष्य को आकार देने में भारत के उत्साही युवाओं एवं टेक प्रतिभाओं की अहम भूमिका है। ‘एआई फॉर इंडिया’ मिशन में हमारा लक्ष्य लोगों को अत्याधुनिक एआई कौशल से सशक्त करना, इनोवेशन को बढ़ावा देना, रोजगार सृजित करना और डिजिटल विभाजन को मिटाना है। माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक स्तर पर अग्रणी कंपनियों के साथ गठजोड़ इस बदलाव के लिए अहम है। अपने कार्यबलों, विशेषरूप से महिलाओं एवं युवाओं को एडवांस्ड स्किल्स प्रदान करते हुए हम एआई-रेडी भारत का निर्माण कर रहे हैं, जो डिजिटल लीडरशिप एवं सतत आर्थिक विकास के लिए तैयार है।”
भारत में एआई इकोसिस्टम
माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च (एमएसआर) लैब्स ने भारत में एआई इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए एआई इनोवेशन नेटवर्क बनाने की घोषणा की है। एआई इनोवेशन नेटवर्क के तहत एमएसआर नए गठजोड़ करेगा, विशेषरूप से डिजिटल नेटिव्स के साथ, जिससे रिसर्च के बाद वास्तविक एवं प्रयोग किए जा सकने वाले सॉल्यूशंस तैयार करने की प्रक्रिया को गति मिले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
भारत में लॉन्च हुआ Oneplus 13, कीमत जान हो जाएंगे निराश, देखें बेस्ट 5 अल्टरनेटिव
ChatGPT की मदद से हुआ था साइबरट्रक में धमाका, ओपनएआई ने कहा-जांच करेंगे
AI पर Nvidia का बड़ा दाव, इसी साल पर्सनल AI सुपरकंप्यूटर Digits को करेगा लॉन्च
पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI, नए आविष्कारों में आएगी तेजी: रिपोर्ट
जुर्माने के खिलाफ NCLAT पहुंचा Meta, व्हाट्सएप-सीसीआई से जुड़ा है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited