भारत में Cloud और AI पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, जानें क्या होगा फायदा

Microsoft investment in India cloud and AI infrastructure: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने कहा, “भारत बहुत तेजी से एआई इनोवेशन के मामले में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है और पूरे देश में नए अवसर खुल रहे हैं। आज इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कौशल विकास में निवेश की हमारी यह घोषणा भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि देशभर के लोगों एवं संस्थानों को व्यापक लाभ हो।”

Microsoft investment in India

Microsoft investment in India cloud and AI infrastructure: अपनी भारत यात्रा के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने आज भारत में निवेश को लेकर कंपनी की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले दो साल में भारत के क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कौशल विकास में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें नए डाटा सेंटर्स की स्थापना भी शामिल है। अगले पांच साल में 1 करोड़ लोगों को एआई स्किल्स में प्रशिक्षित करते हुए माइक्रोसॉफ्ट भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने में भी योगदान देगी। यह प्रशिक्षण इसके एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के तहत प्रदान किया जाएगा।

एआई इनोवेशन में तेजी से बढ़ रहा भारत

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने कहा, “भारत बहुत तेजी से एआई इनोवेशन के मामले में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है और पूरे देश में नए अवसर खुल रहे हैं। आज इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कौशल विकास में निवेश की हमारी यह घोषणा भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि देशभर के लोगों एवं संस्थानों को व्यापक लाभ हो।”

End Of Feed