Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किए Copilot+ PC, सत्य नडेला ने कहा- विंडोज के लिए नए युग की शुरुआत

Microsoft Copilot+ PC: लेटेस्ट कोपायलट+पीसी को उपलब्ध करने की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा, "आज विंडोज के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है, जिसमें कोपायलट+ पीसी लॉन्च किया गया है।" नया सरफेस लैपटॉप और सरफेस प्रो स्नैपड्रैगन एक्स सीरीज प्रोसेसर से लैस हैं।

Microsoft
Microsoft Copilot+ PC: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट कोपायलट+पीसी, सरफेस लैपटॉप और सरफेस प्रो को लॉन्च कर दिया है। इन पीसी को दुनियाभर में उपलब्ध किया गया है। कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने खुद इसकी घोषणा की है। इन डिवाइस को खास तौर पर एआई युग के लिए डिजाइन किया गया है। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में...

Microsoft Surface Laptop, Surface Pro Copilot+ PCs: कीमत

लैपटॉप को चार कलर ऑप्शन और 999 अमेरिकी डॉलर की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फ्लैगशिप मॉडल में 64GB सरफेस लैपटॉप (7वां वर्जन) शामिल है जिसकी शुरुआती कीमत 2,399.99 अमेरिकी डॉलर है, जिसमें 13.8 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन एक्स एलीट (12 कोर) प्रोसेसर और 1TB SSD स्टोरेज है, और 15 इंच का वर्जन समान स्पेसिफिकेशन के साथ 2,499.99 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर उपलब्ध है। डिवाइस Microsoft.com और Microsoft एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध हैं।
End Of Feed