Microsoft Crowdstrike Issue: दुनियाभर में ठप पड़े लैपटॉप, मची अफरा-तफरी, Microsoft की सभी सर्विस बंद

Microsoft Service Outage: आउटेज का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर ने भी वर्ल्ड वाइड आउटेज की पुष्टि की है। माइक्रोसॉफ्ट 365 में खराबी की 900 से ज्यादा रिपोर्ट हैं। यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस चलाने में दिक्कत आ रही है।

Microsoft Major Service Outage

Microsoft Crowdstrike Issue: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस बंद पड़ गई है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लैपटॉप से लेकर, माइक्रोसॉफ्ट 360 से लेकर एयरलाइंस पर भी इसका असर हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Major Service Outage) के सर्वर ठप होने से दुनिया भर के विंडोज लैपटॉप काम नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उनका लैपटॉप साइबर अटैक का शिकार हो गया है।

Microsoft outage Worldwide

Microsoft के ये सर्विसेस हुईं ठप

माइक्रोसॉफ्ट की लगभग सभी प्रमुख सर्विस ठप हो गईं हैं। यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खराबी का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर ने भी वर्ल्ड वाइड आउटेज की पुष्टि की है। माइक्रोसॉफ्ट 365 में खराबी की 900 से ज्यादा रिपोर्ट हैं। 74 प्रतिशत यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 36% यूजर्स को ऐप में दिक्कत आ रही है।

End Of Feed