Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी! इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयरलाइंस की सर्विसेज अटकी

Microsoft Global Outage, Microsoft crowdstrike Issue: माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज के चलते अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चेक इन प्रणाली (Microsoft crowdstrike Issue) बंद है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके चलते अकासा, स्पाइसजेट समेत अन्य एयरलाइंस में भी ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

Microsoft Global Outage, Microsoft crowdstrike Issue

Microsoft Global Outage: सर्वर में खराबी के चलते ठप हुई एरलाइंस

Microsoft Global Outage, Microsoft crowdstrike Issue: माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या के चलते एक के बाद एक ऑनलाइन सेवाएं बाधित हो (Microsoft Global Outage) रही हैं। इसका असर एयरलाइंस पर भी देखने को मिला दुनियाभर में कई फ्लाइट्स प्रभावित ( Microsoft crowdstrike Issue) हुई हैं। वहीं कुछ फ्लाइट को रद्द करना पड़ा तो कुछ डिले (Microsoft crowdstrike Issue) हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चेक इन सिस्टम बंद हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो क्राउडस्ट्राइक के चलते सुबह 10 बजकर 45 मिनट से एयरलाइंस की सेवा प्रभावित हुई है। ऐसे में हवाईअड्डे पर मैनुअल चेकिंग प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।

Microsoft Global Outage: ऑनलाइन सर्विसेज प्रभावित

हाल ही में अकासा एयरलाइंस ने बताया कि उसकी कुछ ऑनलाइन सर्विसेज मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी। बुकिंग, चेक-इन सर्विसेज सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। वहीं
स्पाइसजेट ने कहा हम वर्तमान में उड़ान व्यवधानों पर अपडेट देने में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम इसे सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। किसी भी असुविधा के लिए खेद है। समस्या का समाधान हो जाने पर हम आपको सूचित करेंगे।

Crowdstrike Issue: अमेरिका की एयरलाइंस भी प्रभावित

अमेरिका की अल्ट्रा लो-कॉस्ट एयरलाइंस फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताया हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका प्रभाव अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited