माइक्रोसॉफ्ट पर बच्चों के डेटा प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन का आरोप, इस देश में दर्ज हुई शिकायत
Microsoft Faces Privacy Complaints: शिकायत में माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी जीडीपीआर के तहत आने वाली कानूनी जिम्मेदारियां स्कूल पर डाल रही है, जो कि बच्चों को शिक्षा देने का काम काम करते हैं। आरोप में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के 365 एजुकेशन में पर्सनल डेटा के प्रोसेसिंग को लेकर अस्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसे एक अच्छा वकील पढ़ और समझ नहीं सकता है।

Microsoft Faces Privacy Complaints (Image: Unsplash)
Microsoft Faces Privacy Complaints: निजी अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्था नोयब की ओर से मंगलवार को ऑस्ट्रिया की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी के पास माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ बच्चों के डेटा प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। गैर-लाभकारी संस्था ने माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट '365 एजुकेशन' की सेवाएं बच्चों के डेटा प्रोटेक्शन अधिकारों का उल्लंघन करती है।
माइक्रोसॉफ्ट पर ये आरोप
शिकायत में माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी जीडीपीआर के तहत आने वाली कानूनी जिम्मेदारियां स्कूल पर डाल रही है, जो कि बच्चों को शिक्षा देने का काम काम करते हैं। नोयब की ओर से कहा गया कि जब लोग अपने जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) अधिकारों का उपयोग करना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कहा गया कि स्कूल डेटा के 'कंट्रोलर' हैं। स्कूलों का कहना है कि उनके पास स्कूल के डेटा का कंट्रोल नहीं है।
ये भी पढ़ें: Truecaller: एआई वॉयस स्कैम से बचाएगा ट्रू-कॉलर, साइबर अपराधी की आवाज पहचान कर करेगा अलर्ट
गैर-लाभकारी संस्था ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के पास जाने वाली रिक्वेस्ट का कोई जवाब नहीं दिया जाता है। वहीं, डेटा का न मौजूद होने के कारण स्कूल इनका अनुपालन नहीं कर पा रहे हैं। नोयब के डेटा प्रोटेक्शन वकील, मार्तजे डे ग्राफ का कहना है कि आओ और जाओ की एप्रोच पर माइक्रोसॉफ्ट जीडीपीआर से जुड़ी अपनी सभी जिम्मेदारियों को स्कूल पर डाल रही है।
पर्सनल डेटा प्रोसेसिंग को लेकर संशय
आगे कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के पास सॉफ्टवेयर में डेटा प्रोसेसिंग से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां थी। जब अधिकारों के उपयोग की बात आती है तो कंपनी अपनी जिम्मेदारी स्कूल पर डाल रही है। स्कूल के पास अनुपालन करने के लिए पारदर्शी जानकारी नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के 365 एजुकेशन में पर्सनल डेटा के प्रोसेसिंग को लेकर अस्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसे एक अच्छा वकील पढ़ और समझ नहीं सकता है। बच्चों या उनके माता-पिता के लिए माइक्रोसॉफ्ट की सीमा से डेटा कलेक्शन बाहर लाना लगभग असंभव है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Jio New Plans: जियो ने पेश किए एक साथ 5 गेमिंग प्रीपेड प्लान, सबसे सस्ता सिर्फ 48 रु का

2030 तक भारत की डेटा सेंटर क्षमता 4,500 MW के पार पहुंचेगी: रिपोर्ट

Airtel ने लाया 3 नए रिचार्ज प्लान, Netflix समेत 25 से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस, कीमत ₹279 से शुरू

भारत में लॉन्च हुई Realme GT 7 सीरीज, Aston Martin F1 Dream Edition के साथ मार्केट में एंट्री

BSNL की वापसी! FY 2025 में पहली बार लगातार दो तिमाहियों में कमाया मुनाफा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited