माइक्रोसॉफ्ट का नया एआई एजेंट, सेल्स-फाइनेंस और अकाउंटिंग तक में करेगा मदद

Microsoft's AI Agents: कोपाइलट स्टूडियो के फीचर्स की बात करें तो यह एजेंट बनाने के लिए एक ऑल-इन-वन प्लेटफार्म देता है। यह पर्सनल, बिजनेस और एनालिटिकल डेटा को इंटीग्रेट करता है, और कोपाइलट, वेब और आपके ऐप पर पब्लिशिंग को सक्षम बनाता है। एजेंट दिसंबर 2024 से 2025 की शुरुआत तक "पब्लिक रिव्यू" में उपलब्ध होंगे।

Microsoft's AI Agents

Microsoft's AI Agents (image-Youtube)

Microsoft's AI Agents: माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का एक सेट "माइक्रोसॉफ्ट एआई एजेंट" लांच किया है, जो ईमेल भेजने, रिकॉर्ड्स को मैनेज करने और का प्रबंधन करने तथा बिजनेस वर्कर्स को मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के नए एआई टूल से एआई के क्षेत्र में विस्तार होगा। ये टूल सेल्सफोर्स इंक. जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।

क्या है माइक्रोसॉफ्ट एआई एजेंट?

एआई एजेंट वर्चुअल वर्कर के रूप में कार्य कर सकते हैं वो भी बिना किसी सुपरविजन के। एआई एजेंट को चैट इंटरफेस से बड़े भाषा मॉडल-आधारित एआई के प्रमुख डेवलपर के रूप में बताया जाता है, जो एक ऐसा अनुभव बनाता है जो बैकग्राउंड में अधिक सहजता से घुलमिल जाता है। कंपनी ने कहा कि वह सेल्स, कस्टमर सपोर्ट और अकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में लोगों की ओर से काम को पूरा करने के लिए 10 "ऑटोनॉमस एजेंट्स" तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें: Best Mobiles For Gaming: Poco F6 से लेकर Xiaomi 14 Civi तक, गेम खेलने के लिए 40,000 रु से कम दाम वाले बेस्ट एंड्रॉइड फोन

कब होंगे उपलब्ध

कंपनी ने कहा कि एजेंट दिसंबर 2024 से 2025 की शुरुआत तक "पब्लिक रिव्यू" में उपलब्ध होंगे। Microsoft ने यह भी कहा कि Copilot Studio, जो कंपनियों को अपने स्वयं के एजेंट बनाने देता है, जल्द ही उन एजेंटों को अपनी पहल पर कार्य करने की क्षमता प्राप्त कर लेगा। इसे अगले महीने प्रीव्यू वर्जन में जारी किया जाएगा।

क्या-क्या कर सकता है कोपाइलट स्टूडियो

कोपाइलट स्टूडियो के फीचर्स की बात करें तो यह एजेंट बनाने के लिए एक ऑल-इन-वन प्लेटफार्म देता है, जिसमें सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (SaaS) इंफ्रास्ट्रक्चर की तरह मैनेज करना, AI मॉडल, एक लो-कोड डिजाइन इंटरफेस और हजारों प्रीबिल्ट कनेक्टर हैं। यह पर्सनल, बिजनेस और एनालिटिकल डेटा को इंटीग्रेट करता है, और कोपाइलट, वेब और आपके ऐप पर पब्लिशिंग को सक्षम बनाता है। ये नई क्षमता एजेंट्स को स्वतंत्र रूप से कार्य करने, ईवेंट स्टार्ट करने और जटिल व्यावसायिक कार्यों को ऑटोमेटिक करने की अनुमति देती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited