AI को लेकर Microsoft की तैयारी तेज, दो नए कस्टम एआई प्रोसेसर के साथ बढ़ाई Azure सर्विस की पावर

Microsoft AI Chips: माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पेश किए गए दो चिपसेट का नाम Azure Maia AI Accelerator और Microsoft Azure Cobalt CPU है। माइक्रोसॉफ्ट एज्‍योर माया एआई एक्‍सीलिरेटर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कार्यों और जेनरेटिव एआई जैसे काम करने में मदद करेगा। वहीं माइक्रोसॉफ्ट एज्‍योर कोबाल्ट सीपीयू, एक आर्म-आधारित प्रोसेसर, माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड पर सामान्य कंप्यूटिंग वर्कलोड चलाने के लिए तैयार किया गया है।

कस्टम एआई प्रोसेसर

Microsoft AI Chips: एआई की दौड़ को तेज करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने दो इन-हाउस, कस्टम-डिजाइन और इंटीग्रेटेड सिस्टम वाले प्रोसेसर को पेश किया है। यह प्रोसेसर Azure सर्विस की पावर को बढ़ाने का काम करेंगे और इनका उपयोग बड़े भाषा मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इग्नाइट कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है।

Microsoft AI चिप में क्या होगा खास

End Of Feed