Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट ने फिर 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, मिक्स्ड रियलिटी डिपार्टमेंट सबसे ज्यादा प्रभावित

Microsoft Layoffs Continue: माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता क्रेग सिनकोटा ने कहा, "संगठनात्मक और वर्कफोर्स एडजस्टमेंट हमारे बिजनेस मैनेजमेंट का एक आवश्यक और नियमित हिस्सा है। हम अपने भविष्य के लिए और अपने ग्राहकों और भागीदारों के समर्थन में रणनीतिक विकास क्षेत्रों में प्राथमिकता देना और निवेश करना जारी रखेंगे।"

Microsoft Layoffs

Microsoft Layoffs Continue: टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर छंटनी की घोषणा की है। कंपनी ने अब 1000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 10,000 नौकरियों में कटौती की थी। उसके बाद इस साल भी छंटनी का दौर जारी है। सत्य नडेला के नेतृत्व वाली टेक दिग्गज की नई छंटनी में अब कथित तौर पर इसके मिक्स्ड रियलिटी डिवीजन और एज्योर क्लाउड यूनिट सहित विभिन्न सेक्शन के लगभग 1,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे।

सबसे ज्यादा प्रभावित होगा मिक्स्ड रियलिटी डिपार्टमेंट

माइक्रोसॉफ्ट की नई घोषणा में मिक्स्ड रियलिटी डिपार्टमेंट सबसे ज्यादा प्रभावित होगा, जो होलोलेंस 2 AR हेडसेट के डेवलपमेंट के लिए काम करता है। इन कटौतियों के बावजूद, माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस 2 की बिक्री जारी रखने और अपने मौजूदा ग्राहकों और भागीदारों का समर्थन करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने कहा कि हम रक्षा विभाग के इंटीग्रेटेड विज़ुअल ऑग्मेंटेशन सिस्टम (IVAS) प्रोग्राम के लिए काम करना जारी रखेंगे।

End Of Feed