ChatGPT की लेटेस्ट पावर से लैस होगा आपका लैपटॉप, माइक्रोसॉफ्ट ला रहा नया AI असिस्टेंट

Microsoft New AI Assistant: डेल-ई 3 मॉडल के साथ, यूजर ऐसे फोटोज बनाने के लिए को-पायलट का उपयोग कर सकते हैं जो उच्च गुणवत्ता वाली और प्रॉम्प्ट के लिए अधिक सटीक हैं। टेक दिग्गज ने कहा कि कोपायलट के साथ माइक्रोसॉफ्ट एज यूजर अधिकांश वेबसाइटों से आसानी से लिख सकते हैं।

Microsoft New AI Assistant

Microsoft New AI Assistant: टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को अपने को-पायलट फीचर के लिए कई नई सुविधाओं की घोषणा कर दी है। इसमें ओपनएआई के नवीनतम मॉडल भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि जल्द ही को-पायलट को अपडेटेड डेल-ई 3 मॉडल के साथ जीपीटी-4 टर्बो के लिए सपोर्ट मिलेगा। डेल-ई 3 मॉडल की मदद से यूजर्स हाई क्वालिटी फोटो बना सकते हैं।

कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह बिंग चैट एआई चैटबॉट सहित अपनी एआई सर्विस को माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट के अंदर एकीकृत कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने अब 2024 में कोपायलट में आने वाले कई नए फीचर्स का खुलासा किया है।

End Of Feed