Microsoft का भारतीय यूजर्स को तोहफा! अब बोलकर अपनी भाषा में टाइप कर सकेंगे Email, अन्य फीचर्स भी जानें

Microsoft Outlook Lite: आउटलुक लाइट में वॉइस टाइपिंग, ट्रांसलिटरेशन और ईमेल को स्थानीय भाषाओं में पढ़ने जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से ज्यादा वर्सेटाइल और कारगर बनाते हैं। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में ईमेल लिख और पढ़ सकते हैं।

Microsoft Outlook Lite

Microsoft Outlook Lite: माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को आउटलुक लाइट में स्थानीय भाषा से जुड़े नए फीचर्स की घोषणा की है। आउटलुक लाइट की मदद से अब भारतीय यूजर्स अपनी भाषा में ट्रांसलेशन, वॉइस टाइपिंग और ट्रांसलिटरेशन जैसे काम कर सकते हैं। आउटलुक लाइट के माध्यम से अपने एसएमएस को भी मैनेज कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आउटलुक लाइट को मिले नए अपडेट

संबंधित खबरें
End Of Feed