क्या कबाड़ हो जाएगा आपका लैपटॉप! Microsoft के इस फैसले से बढ़ी 40 करोड़ यूजर्स की चिंता

Microsoft Warns 400 Million PC Owners: Microsoft ने इनकम्पेटिबल हार्डवेयर पर Windows 11 का उपयोग करने वाले यूजर्स को अलर्ट भेजा है... इस अलर्ट में ऐसा लगता है कि Microsoft लोगों को अपने पीसी को अपग्रेड करने या नया खरीदने के लिए डबल जोर दे रहा है। ऐसे में यूजर्स को नया सिस्टम खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

microsoft alert (image-istock)

Microsoft Warns 400 Million PC Owners: यदि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, अक्टूबर 2025 में विंडोज 10 का सपोर्ट खत्म होने वाला है, जो अब सिर्फ 10 महीने दूर है। ऐसे में यदि आपने अपने सिस्टम को विंडोज 11 में अपडेट नहीं किया तो आप खतरे में पड़ सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ इतना आसान नहीं है क्योंकि विंडोज 11 अपग्रेड में भी यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चलिए जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट के इस फैसले के बाद क्यों 40 करोड़ यूजर्स की चिंता बढ़ने वाली है।

क्या है पूरा मामला?माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को विंडोज 11 में अपग्रेड करने पर जोर दे रहा है, लेकिन यूजर्स विंडोज 10 से आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं। वहीं कंपनी अक्टूबर 2025 में विंडोज 10 का सपोर्ट भी बंद करने वाली है और यूजर्स को विंडोज 11 में अपग्रेड करने के लिए जोर दे रही है। XDA-डेवलपर्स के अनुसार, Microsoft ने इनकम्पेटिबल हार्डवेयर पर Windows 11 का उपयोग करने वाले यूजर्स को अलर्ट भेजा है... इस अलर्ट में ऐसा लगता है कि Microsoft लोगों को अपने पीसी को अपग्रेड करने या नया खरीदने के लिए डबल जोर दे रहा है। वहीं Windows 10 का सपोर्ट बंद होने के बाद यूजर्स मुश्किल में फंस सकते हैं।

End Of Feed