ड्रैगन की नई चाल: लोकसभा चुनाव 2024 में खलल डालने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा चीन, माइक्रोसॉफ्ट ने किया अलर्ट
China will use AI to disrupt elections in India: माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स मीम्स, वीडियो और ऑडियो के जरिए चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। टेक दिग्गज के अनुसार, चीन वोटर्स को वांटने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग कर रहा है।

चुनाव में खलल डालने AI का हो सकता है इस्तेमाल
China will use AI to disrupt elections in India: माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के बाद चीन इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भारत सहित अमेरिका और दक्षिण कोरिया में चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेगा। द गार्जियन के अनुसार, अमेरिकी टेक फर्म ने कहा कि उसे आशंका है कि चीन के समर्थन वाले साइबर ग्रुप 2024 में हाई-प्रोफाइल चुनावों को निशाना बनाएंगे, जिसमें उत्तर कोरिया भी शामिल होगा।
चुनाव में खलल डालने AI का होगा इस्तेमाल
गौरतलब है कि इस साल दुनिया के कई प्रमुख देशों में चुनाव हो रहे हैं। इनमें भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि चीन के हैकर्स एआई (AI) का उपयोग कर इन चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें: 13 साल की बच्ची ने Alexa की मदद से ऐसे भगाया बंदर, बचाई नन्ही मासूम की जान
फेक कंकेंट और फर्जी अकाउंट
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स मीम्स, वीडियो और ऑडियो के जरिए चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। टेक दिग्गज के अनुसार, चीन वोटर्स को वांटने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग कर रहा है। कंपनी ने एक पोस्ट में कहा,"चीन ने दुनिया भर में अपने लक्ष्यों को साधने के लिए एआई-जनित कंटेंट का उपयोग बढ़ा दिया है।"
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हालांकि दर्शकों को लुभाने में इस तरह की कंटेंट का प्रभाव कम रहता है, लेकिन मीम्स, वीडियो और ऑडियो को बढ़ाने में चीन का बढ़ता प्रयोग जारी रहेगा और भविष्य में प्रभावी साबित हो सकता है।
ताइवान चुनाव में कर चुका है प्रयास
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) से जुड़े लोगों के भ्रामक सोशल मीडिया अकाउंट ने अमेरिकी मतदाताओं को विभाजित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर विवादास्पद सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इस साल जनवरी में ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में भी चीन से जुड़े साइबर हैकर्स ने एआई-जनित कंटेंट का उपयोग किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

3.4 करोड़ मोबाइल नंबर कटे, 17 लाख WhatsApp अकाउंट ब्लॉक; क्या आपका नंबर भी शामिल है?

iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को होगा लॉन्च, दमदार बैटरी से लैस होगा यह स्मार्टफोन

8,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार कैमरा फोन, दो दिन चलेगी बैटरी!

Oppo F29 Pro 5G: डैमेज-प्रूफ बॉडी के साथ आता ओप्पो का नया स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले भी धांसू

Grok AI: गाली-गलौच मामले में सरकार का हस्तक्षेप, एआई चैटबॉट की होगी जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited