ड्रैगन की नई चाल: लोकसभा चुनाव 2024 में खलल डालने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा चीन, माइक्रोसॉफ्ट ने किया अलर्ट

China will use AI to disrupt elections in India: माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स मीम्स, वीडियो और ऑडियो के जरिए चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। टेक दिग्गज के अनुसार, चीन वोटर्स को वांटने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग कर रहा है।

चुनाव में खलल डालने AI का हो सकता है इस्तेमाल

China will use AI to disrupt elections in India: माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के बाद चीन इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भारत सहित अमेरिका और दक्षिण कोरिया में चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेगा। द गार्जियन के अनुसार, अमेरिकी टेक फर्म ने कहा कि उसे आशंका है कि चीन के समर्थन वाले साइबर ग्रुप 2024 में हाई-प्रोफाइल चुनावों को निशाना बनाएंगे, जिसमें उत्तर कोरिया भी शामिल होगा।
चुनाव में खलल डालने AI का होगा इस्तेमाल
गौरतलब है कि इस साल दुनिया के कई प्रमुख देशों में चुनाव हो रहे हैं। इनमें भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि चीन के हैकर्स एआई (AI) का उपयोग कर इन चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेंगे।
End Of Feed