India Digital Fest: टेक क्षेत्र के हर फैसले और जश्न में भारतीयों की होगी अहम भूमिका-राजीव चंद्रेशखर

India Digital Fest: डिजिटल क्षेत्र में युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं। चाहे डिजिटल पेमेंट की बात हो या फिर AI,ब्लॉकचेन कुछ भी हो सभी क्षेत्र में अवसर है। और हर जगह भारत और उसके आंत्रप्रेन्योर मौजूद हैं।

इंडिया डिडिटल फेस्ट में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

India Digital Fest:आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया भर में जो भी बड़े फैसले होंगे या उनकी सफलता का जश्न मनाया जाएगा, उसमें भारतीयों की अहम भूमिका होगी। भारत के युवा इस नई कहानी को लिखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। टाइम्स नाउ नेटवर्क के इंडिया डिजिटल फेस्ट कार्यक्रम में मंगलवार को कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कही है। इसके अलावा भारत में ऑनलाइन गेमिंग के रेगुलेशन पर उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द ही ऑनलाइन गेमिंग के लिए नियम नोटिफाई कर देगी।

डिजिटल स्पेस में भारत का भविष्य

डिजिटल स्पेस में भारत का क्या भविष्य है, इस पर चंद्रेशखर ने कहा कि 2014-15 से पहले भारत की डिजिटल क्षेत्र बेहद कम भूमिका थी। लेकिन पिछले 8 साल में सरकार का फोकस सभी क्षेत्रों में डिजिटल तकनीकी के इस्तेमाल करने पर रहा है। इसके लिए जरुरी अवसर और सुविधाएं प्रदान करने पर जोर रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में लाल किले से कहा था कि अगला दशक भारत का होगा। और उसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी।

End Of Feed