मोबाइल फोन कपंनियों को आईटी सेक्रेटरी की सलाह, डिजाइन-निर्यात अवसरों का उठाएं फायदा

Mobile phone industry: आईटी सचिव एस कृष्णन ने कहा कि यह सवाल उठ रहा है कि ‘भविष्य का डिजाइन’ कैसा होगा, इसका उत्तर अन्य देशों के साथ-साथ भारत भी दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास जिस तरह की डिजाइन की ताकत है, और जिस तरह की क्षमताएं हैं, उसे देखते हुए डिजाइन की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Mobile manufacturing in india (image-istock)

Mobile phone industry: इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सचिव एस कृष्णन ने बुधवार को उद्योग जगत से कहा कि उन्हें ‘भारत में डिजाइन और विकसित’ मोबाइल फोन का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। उन्होंने वैल्यू चैन में डिजाइन का पहलू नजरअंदाज नहीं करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार के समग्र आकार और हैंडसेट के औसत अपेक्षित जीवनकाल को बैकग्राउंड में देखा जाए तो मात्रा के मामले में देश में विनिर्मित मोबाइल फोन ‘स्थिर स्थिति’ में पहुंच गए हैं।

निर्यात बाजारों का करें उपयोग

कृष्णन ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) कार्यक्रम में यह भी कहा कि भारत को खुद को एक प्रतिस्पर्धी गंतव्य के रूप में स्थापित करना चाहिए जहां कंपनियां घरेलू बाजार के साथ-साथ निर्यात के लिए भी मैन्युफैक्चरिंग कर सकें। सचिव ने कहा कि यहां से उत्पादन क्षमताओं के महत्तम उपयोग के लिए कंपनियों को निर्यात बाजारों का भी उपयोग करने की जरूरत होगी।

End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed