सस्ते होंगे मोबाइल फोन और टेलिविजन, Budget 2023 में इंपोर्ट ड्यूटी पर मिली बड़ी राहत

Budget 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में बड़ी राहत देने के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात पर कस्टम ड्यूटी कम करने का भी ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद मोबाइल फोन्स और टीवी सस्ते हो जाएंगे.

Mobile Phones And TVs To Get Cheaper

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सारी चीजों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव रखा है

मुख्य बातें
  • मोबाइल फोन और TV होंगे सस्ते
  • इंपोर्ट ड्यूटी में मिली बड़ी राहत
  • बजट 2023 में वित्त मंत्री का ऐलान

Mobile Phones And TV To Be Cheaper: बजट 2023-24 में आम आदमी को ना सिर्फ इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिली है, बल्कि और भी कई फायदे केंद्र सरकार ने लोगों को दिए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सारी चीजों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव रखा है जिसमें मोबाइल फोल्स और टीवी के पुर्जे शामिल हैं. कहना का मतलब सीधा है... आने वाले कुछ ही दिनों में स्मार्टफोन और टेलीविजन की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा खिलौनों और साइकिल के दाम में भी कमी दर्ज होने वाली है.

कितनी घटी कस्टम ड्यूटी

टीवी पैनल के ओपन पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 2.5 फीसदी घटाया गया है. इसके अलावा कंपाउंडेड रबर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी या 30 किग्रा में जो भी कम हो, कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक किचन चिमनी पर सरकार ने 15 फीसदी से घटाकर कस्टम ड्यूटी को 7.5 प्रतिशत कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा, -सरकार कई सारे पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी है जिनमें कैमरा लेंस शामिल है, इसके अलावा लिथियम-आयन बैटरी के आयात पर भी छूट दी जा रही है. इससे मोबाइल फोन के भारत में प्रोडक्शन के रास्ते खुलेंगे.-

स्क्रैपेज नीति का भी ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को सड़क से हटाने का ऐलान कर दिया है. लंबे समय से केंद्रा सरकार, खासतौर पर सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी समय-समय पर इस बारे में जानकारी देते रहे हैं. हाल में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रदूषण फैलाने वाले 9 लाख से ज्यादा सरकारी वाहनों को बदलने का काम सरकार करने वाली है. इसके अलावा 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को भी बंद करने का काम जारी है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited