सस्ते होंगे मोबाइल फोन और टेलिविजन, Budget 2023 में इंपोर्ट ड्यूटी पर मिली बड़ी राहत

Budget 2023-24 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में बड़ी राहत देने के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात पर कस्टम ड्यूटी कम करने का भी ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद मोबाइल फोन्स और टीवी सस्ते हो जाएंगे.

वित् ंत्र िर्मल ता सार ची ्साइ ्य प्स्त

मुख्य बातें
  • मोबाइल फोन और TV होंगे सस्ते
  • इंपोर्ट ड्यूटी में मिली बड़ी राहत
  • बजट 2023 में वित्त मंत्री का ऐलान

Mobile Phones And TV To Be Cheaper: बजट 2023-24 में आम आदमी को ना सिर्फ इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिली है, बल्कि और भी कई फायदे केंद्र सरकार ने लोगों को दिए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सारी चीजों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव रखा है जिसमें मोबाइल फोल्स और टीवी के पुर्जे शामिल हैं. कहना का मतलब सीधा है... आने वाले कुछ ही दिनों में स्मार्टफोन और टेलीविजन की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा खिलौनों और साइकिल के दाम में भी कमी दर्ज होने वाली है.

संबंधित खबरें

Mobile Phones And TVs To Get Cheaper

संबंधित खबरें

कितनी घटी कस्टम ड्यूटी

संबंधित खबरें
End Of Feed