Startup Mahakumbh में बोले PM मोदी- देश में सवा लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स, राजनीति में भी स्टार्टअप
PM Modi At Startup Mahakumbh: पीएम मोदी ने कहा कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है, यह अब एक सामाजिक संस्कृति बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।
PM Modi At Startup Mahakumbh
स्टार्टअप इकोसिस्टम मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं- PM मोदी
स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है, यह अब एक सामाजिक संस्कृति बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे और स्टार्टअप भारत की प्रगति में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, स्टार्टअप इंडिया पहल ने इनोवेटिव आइडियाज को मंच दिया और उद्यमियों और उद्यमों को फंडिंग से जोड़ा।
स्टार्टअप को लेकर मानसिकता बदली
पीएम मोदी ने लोगों की बदलती मानसिकता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं ने नौकरी चाहने वाले के बजाय नौकरी देने वाला बनने का रास्ता चुना है। उन्होंने कहा कि 45 प्रतिशत से अधिक भारतीय स्टार्टअप का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। भारत ने टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण कर दिया है और इसलिए 'हैव्स एंड हैव्स-नॉट्स' सिद्धांत यहां काम नहीं कर सकता है। पीएम ने अपने भाषण में कहा कि अंतरिम बजट में रिसर्च और इनोवेशन के लिए घोषित 1 लाख करोड़ रुपये के फंड से उभरते क्षेत्रों को मदद मिलेगी।
राजनीति में भी स्टार्टअप है-पीएम
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप तो बहुत लोग लॉन्च करते हैं और राजनीति में तो ज्यादा। बार-बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो दूसरे पर चले जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
India Mobility Global Expo 2025: इसरो और इन-स्पेस ने दिखाई एडवांस स्पैस टेक्नोलॉजी की पावर, 43 हाईटेक इनोवेशन किए शोकेस
आ रहा एप्पल का सबसे पतला आईफोन, लॉन्च से पहले देखें डिजाइन-फीचर्स और कीमत
GenAI सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को बनाएगा आसान, हो सकती है 20-40% की बचत
लॉन्च हुआ 200W का धांसू स्पीकर, Karaoke माइक से पार्टी में जमेगा रंग, कीमत सिर्फ इतनी
कम कीमत में शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टवॉच, मिलता है BT कॉलिंग का सपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited