DST Nidhi Yojana: डीएसटी निधि योजना की मदद से बाजार में आए 1200 से अधिक तकनीक आधारित उत्पाद

DST Nidhi Yojana: विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने इनोवेशन के विकास और उपयोग के लिए डीएसटी निधि योजना की मदद से 1,074 उद्यमियों को सहायता दी और 1,200 से अधिक उत्पादों और प्रोटोटाइप का विकास किया गया है।

डीएसटी निधि योजना (तस्वीर-Canva)

DST NIDHI Scheme: ज्ञान आधारित और टैक्नोलॉजी संचालित इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी पहल डीएसटी निधि योजना की मदद से 1,200 से अधिक उत्पादों और प्रोटोटाइप का विकास किया गया है और 233 पेटेंट हुए हैं।
विज्ञान और टैक्नोलॉजी विभाग (डीएसटी) ने इनोवेशन के विकास और उपयोग के लिये राष्ट्रीय पहल (निधि) के तहत 1,074 उद्यमियों को सहायता दी, जिन्होंने 571 कंपनियां स्थापित कीं और 3,693 नौकरियां दीं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव अभय करंदीकर द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में इस योजना की शुरुआत से निधि ने भारत के विज्ञान और टैक्नोलॉजी उद्यमशीलता परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनमें महिला उद्यमियों की पर्याप्त संख्या है।
End Of Feed