95% मोबाइल यूजर्स को रोज आती है स्पैम कॉल, ऐसे मिलेगी मुक्ति
Spam calls and messages: 66 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ने कहा कि अधिकांश परेशान करने वाले फोन कॉल अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आती हैं, जो व्यक्तियों के होते हैं। डीएनडी लिस्ट में रजिस्टर्ड 96 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ने कहा कि पिछले 12 महीनों में उनके नंबर पर परेशान करने वाली कॉल आई हैं।
Spam Calls (image-istock)
Spam calls and messages: ज्यादातर मोबाइल ग्राहकों का कहना है कि उन्हें हर दिन परेशान करने वाली कॉल आती हैं, जिनमें से ज्यादातर वित्तीय सेवाओं और रियल एस्टेट से संबंधित होती हैं। ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकलसर्किल्स ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 95 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों को हर दिन अनजान कॉल आई है।
95% लोगों को रोज आई अनजान कॉल
कंपनी के सर्वे के अनुसार, 95 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों ने हर दिन परेशान करने वाली कॉल आने की पुष्टि की है। इनमें से 77 प्रतिशत को रोजाना तीन या इससे अधिक ऐसी कॉल आती हैं। सर्वे में भाग लेने वाले ज्यादातर लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्राई की 'डू नॉट डिस्टर्ब' (डीएनडी) लिस्ट में रजिस्ट्रेशन कराया है, इसके बावजूद पिछले 12 महीनों में उन्हें ऐसी कॉल आई हैं।
ये भी पढ़ें: पिचाई-नडेला से भी ज्यादा कमाता है ये भारतवंशी, चाहे तो सैलरी से खरीद ले कंपनी
DND का नहीं हो रहा असर
सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, ''डीएनडी लिस्ट में रजिस्टर्ड 96 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ने कहा कि पिछले 12 महीनों में उनके नंबर पर परेशान करने वाली कॉल आई हैं। डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस का असर भी कम हो गया है, क्योंकि 96 प्रतिशत ने डीएनडी में पंजीकृत होने के बावजूद इस तरह के कॉल आने की पुष्टि की है।''
अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आती हैं कॉल
छह महीने पहले लोकलसर्किल्स के सर्वेक्षण में 90 प्रतिशत ने ऐसा कहा था। सर्वेक्षण के अनुसार, 66 प्रतिशत मोबाइल उपभोक्ताओं ने कहा कि अधिकांश परेशान करने वाले फोन कॉल अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आती हैं, जो व्यक्तियों के होते हैं। दूसरी ओर 18 प्रतिशत ने कहा कि ये कॉल कंपनियों और ब्रांडों से संबंधित मोबाइल नंबरों से आते हैं। सर्वेक्षण में भारत के 371 जिलों से 71,000 प्रतिक्रियाएं मिलीं।
क्या है अनजान कॉल से बचने का तरीका
कई थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो अजनान नंबरों को ब्लॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसमें ट्रूकॉलर भी शामिल है। वहीं आप मोबाइल के कॉलर सिक्योरिटी फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप इस तरह के स्कैम से बचना चाहते हैं तो किसी भी अनजान कॉल का जवाब न दें।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited