95% मोबाइल यूजर्स को रोज आती है स्पैम कॉल, ऐसे मिलेगी मुक्ति

Spam calls and messages: 66 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ने कहा कि अधिकांश परेशान करने वाले फोन कॉल अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आती हैं, जो व्यक्तियों के होते हैं। डीएनडी लिस्ट में रजिस्टर्ड 96 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ने कहा कि पिछले 12 महीनों में उनके नंबर पर परेशान करने वाली कॉल आई हैं।

Spam Calls (image-istock)

Spam calls and messages: ज्यादातर मोबाइल ग्राहकों का कहना है कि उन्हें हर दिन परेशान करने वाली कॉल आती हैं, जिनमें से ज्यादातर वित्तीय सेवाओं और रियल एस्टेट से संबंधित होती हैं। ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकलसर्किल्स ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 95 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों को हर दिन अनजान कॉल आई है।

95% लोगों को रोज आई अनजान कॉल

कंपनी के सर्वे के अनुसार, 95 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों ने हर दिन परेशान करने वाली कॉल आने की पुष्टि की है। इनमें से 77 प्रतिशत को रोजाना तीन या इससे अधिक ऐसी कॉल आती हैं। सर्वे में भाग लेने वाले ज्यादातर लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने ट्राई की 'डू नॉट डिस्टर्ब' (डीएनडी) लिस्ट में रजिस्ट्रेशन कराया है, इसके बावजूद पिछले 12 महीनों में उन्हें ऐसी कॉल आई हैं।

End Of Feed