बच्चों के सवालों से हैरान हो रहे पेरेंट्स, सर्वे में जानें कैसे-कैसे सवाल पूछते हैं बच्चे
Amazon Alexa Survey: सर्वे में बताया गया है कि बच्चे अक्सर "कार कैसे बनाएं?", "ब्रह्मांड कितना बड़ा है?", "हवाई जहाज कैसे उड़ता है?", और "मछली पानी के नीचे कैसे सांस लेती है?", जैसे सवाल पूछते हैं। 63% माता-पिता ने कहा है कि उनके बच्चे टीवी देखते समय ज्यादा जिज्ञासु हो जाते हैं
54% पेरेंट्स ने माना कि अक्सर उनके पास बच्चों के सवालों का फौरन कोई जवाब नहीं होता। (Image-istock)
Amazon Alexa Survey: बच्चे स्वभाव से जिज्ञासु होते हैं और माता-पिता हमेशा ऐसे सटीक जवाब ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं जिससे उनकी जिज्ञासा शांत हो। यह बात अमेजन एलेक्सा के कांतार (Kantar) के जरिए जून 2024 को छह शहरों में 750 से अधिक पेरेंट्स के बीच किए गए एक हालिया सर्वे में सामने आई। इस सर्वे से पता चला कि सर्वे में शामिल लगभग 54% माता-पिता अक्सर महसूस करते हैं कि उनके पास बच्चों के सवालों का फौरन कोई जवाब नहीं होता।
साथ ही इसमें 52% उत्तरदाताओं ने कहा कि यदि उन्हें पता न हो तो वे तुरंत सटीक जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं। गौरतलब है कि सर्वे में शामिल 44% माता-पिता ने मौके पर ही मनगढ़ंत जवाब देने की बात स्वीकार की। सर्वे में शामिल केवल 3% माता-पिता ने सवाल को अनदेखा किया या बच्चे को सवाल पूछने से रोकने के लिए विषय बदल दिया।
ये भी पढ़ें: 50MP के चार कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Vivo V40 Pro, मिलेगी 512GB की स्टोरेज
क्या पूछते हैं बच्चे?
बच्चे अक्सर "कार कैसे बनाएं?", "ब्रह्मांड कितना बड़ा है?", "हवाई जहाज कैसे उड़ता है?", और "मछली पानी के नीचे कैसे सांस लेती है?", जैसे सवाल पूछते हैं। सर्वे में शामिल लगभग 60% माता-पिता ने कहा कि वे अक्सर हैरान हो जाते हैं जब बच्चे ऐसे सवाल पूछते हैं जो दिखने में आसान लगते हैं, जैसे "सर्दी और गर्मी के बीच कौन सा मौसम आता है?", "माता-पिता को काम क्यों करना पड़ता है?", और "हम सब्ज़ी क्यों धोते हैं?" आदि। कुछ लोग जवाब देने के लिए बात अपने जीवनसाथी के ओर मोड़ देते हैं और सर्वे में शामिल 37% लोगों ने कहा कि वे अपने बच्चों से कह देते हैं कि अपनी मां से पूछ लो या अपने पिता से पूछ लो।
टीवी देखते समय बच्चे ज्यादा सवाल पूछते हैं
इस सर्वे में बच्चों की जिज्ञासा के बारे में और विस्तार से बताया गया है; जिसमें 63% माता-पिता ने कहा है कि उनके बच्चे टीवी देखते समय ज्यादा जिज्ञासु हो जाते हैं और सवाल पूछते हैं। यात्रा (57%), पढ़ाई (56%), आउटडोर गतिविधि (55%), मोबाइल-टेबलेट जैसे डिवाइस पर कंटेंट देखना (52%), और वयस्कों के बीच होने वाले बातचीत सुनना (50%) उन पांच अन्य गतिविधियों में शामिल हैं जो बच्चों में जिज्ञासा जगाती हैं। इसके अलावा, भोजन, जानवर, प्रकृति, सामान्य ज्ञान, छुट्टियां, फिल्म और टेक्नोलॉजी कुछ ऐसे शीर्ष विषय बनकर उभरे हैं, जिनके बारे में बच्चे सबसे ज्यादा सवाल पूछते हैं।
बच्चों के सवालों के जवाब देने में मदद कर सकती है टेक्नोलॉजी
माता-पिता जिस तरह जानकारी हासिल करते हैं और अपने बच्चों को देते हैं, इसमें टेक्नोलॉजी के कारण बड़ा बदलाव आया है। सर्वे में आगे कहा गया है कि 80% से ज़्यादा माता-पिता अक्सर ऐसी जानकारी ढूंढने के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जो उनके बच्चों के सवालों के जवाब देने में उनकी मदद कर सकती है। एलेक्सा (इको स्मार्ट स्पीकर जैसे डिवाइस में उपलब्ध) सहित वॉयस एआई सेवाएं जैसी टेक्नोलॉजी बच्चों को पालने के लिहाज से बहुत मददगार साबित हो सकती हैं क्योंकि यह माता-पिता को अपने बच्चों के सवालों के जवाब या जानकारी ढूंढने में मदद कर सकती है, जिससे उनके बच्चे तैयार जवाब के साथ अपनी जिज्ञासा को अपने-आप शांत कर सकते हैं। इसलिए, जब बच्चे उत्सुक हों, तो माता-पिता विज्ञान से लेकर इतिहास और अन्य विषयों पर कोई भी सवाल पूछने के लिए एलेक्सा की मदद ले सकते हैं।
अमेजन में एलेक्सा के कंट्री मैनेजर, दिलीप आर.एस. ने कहा " बच्चे स्वाभाविक रूप से जिज्ञासु होते हैं और वे अचानक मन में आने वाले सवाल पूछने से लेकर अपेक्षाकृत अधिक ज्ञान की या अपनी उम्र के हिसाब से गैर-परंपरागत तक हर तरह के सवाल पूछते हैं, और अपने आस-पास की दुनिया से जुड़े सवालों के जवाब की तलाश में रहते हैं। माता-पिता के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे उनके सवालों का जवाब इस तरह दें कि उसमें जानकारी हो, वे समझने में आसान, रचनात्मक और उम्र के हिसाब से उपयुक्त हों।"
एलेक्सा से हर महीने 25 मिलियन सवाल पूछते हैं बच्चे
उन्होंने कहा, "आज, दुनिया भर में, छोटे बच्चों वाले परिवार एलेक्सा से हर महीने 25 मिलियन सवाल पूछते हैं - यह इस बात का प्रमाण है कि एलेक्सा अब एक ज़रिया है, जिससे माता-पिता के लिए जानकारी हासिल करते हैं और सीखते हैं। हम छोटे बच्चों वाले परिवारों के एलेक्सा के अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि उन्हें हर दिन नई चीजें सीखने में मदद करने वाले प्रासंगिक कौशल शामिल हों और साथ ही उन्हें मज़ा भी आए।"
माता-पिता अपने बच्चों को अपेक्षाकृत अधिक सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 90% से अधिक माता-पिता इस बात से सहमत हैं कि वे अपने बच्चों को लगातार आगे बढ़ने और नई चीज़ों के बारे में सीखने में मदद करने के लिए और अधिक सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। लगभग 92% माता-पिता इस बात से सहमत हैं कि वे अपने बच्चों के सवालों का जवाब देने की इस प्रक्रिया में नई चीज़ें सीखते हैं।
जिज्ञासु होते हैं बच्चे
Kantar के इनसाइट्स डिवीजन के कार्यकारी प्रबंध निदेशक - दक्षिण एशिया, दीपेंद्र राणा ने कहा, "आजकल बच्चे पहले से कहीं अधिक जिज्ञासु होते हैं और माता-पिता हमेशा उनकी जिज्ञासा को शांत करने की पूरी कोशिश करते हैं। टीवी देखने से बच्चों में जिज्ञासा बढ़ती है और अक्सर वे जो कुछ देखते और सुनते हैं, उसके बारे में ज़्यादा सवाल पूछते हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों के लिए स्क्रीन-फ्री लर्निंग पसंद करते हैं। ऐसी स्थिति में वॉयस-फर्स्ट सर्च, चाहे माता-पिता करें या उनकी मौजूदगी में बच्चे करें, यह जवाब खोजने और दुनिया के बारे में जानने के लिए एक बेहतरीन स्क्रीन-फ्री समाधान साबित होता है।"
Echo Pop और Echo Dot
गौरतलब है कि Echo Pop और Echo Dot जैसे Alexa स्मार्ट स्पीकर पर बच्चों के लिए कई मेदार वॉयस-फर्स्ट सुविधा है, इसलिए माता-पिता विश्वास के साथ और सुरक्षित तरीके से अपने बच्चों का परिचय उनकी जिज्ञासा को शांत करने वाले कंटेंट के साथ आसानी से करा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited