बच्चों के सवालों से हैरान हो रहे पेरेंट्स, सर्वे में जानें कैसे-कैसे सवाल पूछते हैं बच्चे

Amazon Alexa Survey: सर्वे में बताया गया है कि बच्चे अक्सर "कार कैसे बनाएं?", "ब्रह्मांड कितना बड़ा है?", "हवाई जहाज कैसे उड़ता है?", और "मछली पानी के नीचे कैसे सांस लेती है?", जैसे सवाल पूछते हैं। 63% माता-पिता ने कहा है कि उनके बच्चे टीवी देखते समय ज्यादा जिज्ञासु हो जाते हैं

54% पेरेंट्स ने माना कि अक्सर उनके पास बच्चों के सवालों का फौरन कोई जवाब नहीं होता। (Image-istock)

Amazon Alexa Survey: बच्चे स्वभाव से जिज्ञासु होते हैं और माता-पिता हमेशा ऐसे सटीक जवाब ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं जिससे उनकी जिज्ञासा शांत हो। यह बात अमेजन एलेक्सा के कांतार (Kantar) के जरिए जून 2024 को छह शहरों में 750 से अधिक पेरेंट्स के बीच किए गए एक हालिया सर्वे में सामने आई। इस सर्वे से पता चला कि सर्वे में शामिल लगभग 54% माता-पिता अक्सर महसूस करते हैं कि उनके पास बच्चों के सवालों का फौरन कोई जवाब नहीं होता।

साथ ही इसमें 52% उत्तरदाताओं ने कहा कि यदि उन्हें पता न हो तो वे तुरंत सटीक जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं। गौरतलब है कि सर्वे में शामिल 44% माता-पिता ने मौके पर ही मनगढ़ंत जवाब देने की बात स्वीकार की। सर्वे में शामिल केवल 3% माता-पिता ने सवाल को अनदेखा किया या बच्चे को सवाल पूछने से रोकने के लिए विषय बदल दिया।

End Of Feed