भारत में लॉन्च हुए Moto Buds और Buds+, मिलेगा DJ वाला मजा, 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे चलेगी बैटरी
Moto Buds, Moto Buds+ TWS Launched in India: मोटो बड्स सिंगल 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स, जबकि मोटो बड्स + डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं। मोटो बड्स + में 11 मिमी वूफर और 6 मिमी ट्वीटर मिलता है। मोटो बड्स 50dB ANC और मोटो बड्स+ 46dB ANC तक सपोर्ट करते हैं। ईयरफोन में ANC के लिए तीन प्रीसेट मोड- ट्रांसपेरेंसी, एडाप्टिव और नॉइस कैंसिलेशन मिलते हैं।
Moto Buds, Moto Buds+
Moto Buds, Moto Buds+ TWS Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए ईयरफोन मोटो बड्स और मोटो बड्स+ को लॉन्च कर दिया है। इन ट्रू वायरलेस ईयरफोन को अप्रैल में यूरोप में पेश किया गया था। नए बड्स कई हाईटेक फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन, डायनेमिक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट, ट्रिपल माइक सिस्टम और वॉटर-रिपेलेंट डिजाइन मिलता है। चलिए जानते हैं बड्स के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में...
Moto Buds, Moto Buds+ Price: कितनी है कीमत
मोटो बड्स को कोरल पीच, ग्लेशियर ब्लू और स्टारलाईट ब्लू कलर में पेश किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी चौथे कीवी ग्रीन को भी लॉन्च करेगी। Moto Buds की भारत में कीमत 4,999 लेकिन कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं मोटो बड्स+ (Moto Buds+) को 9,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है। जिससे प्रभावी कीमत 7,999 रुपये हो जाती है। Moto Buds+ बीच सैंड और फॉरेस्ट ग्रे कलर में आते हैं।
ये भी पढ़ें: Apple iPad Pro 2024: आ गया अब तक का सबसे पतला आईपैड, AI फीचर्स और M4 चिप से है लैस, जानें कीमत
Moto Buds, Moto Buds+ Specifications: क्या है खासियत
मोटो बड्स सिंगल 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स, जबकि मोटो बड्स + डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं। मोटो बड्स + में 11 मिमी वूफर और 6 मिमी ट्वीटर मिलता है। मोटो बड्स 50dB ANC और मोटो बड्स+ 46dB ANC तक सपोर्ट करते हैं। ईयरफोन में ANC के लिए तीन प्रीसेट मोड- ट्रांसपेरेंसी, एडाप्टिव और नॉइस कैंसिलेशन मिलते हैं।
मोटो बड्स+ में "साउंड बाय बोस" टैग के साथ हाई क्वालिटी डॉल्बी हेड ट्रैकिंग सुविधा भी है। ये डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ भी आते हैं। मोटो बड्स और मोटो बड्स+ दोनों के पास हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन है। बड्स में एनवायरमेंट न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) के साथ ट्रिपल माइक मिलते हैं। दोनों बड्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
Moto Buds, Moto Buds+ Battery: 42 घंटे चलती है बैटरी
मोटो बड्स में 42 घंटे और मोटो बड्स + में बिना ANC के 38 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ANC के साथ बड्स में क्रमशः 9 घंटे और 8 घंटे का रनटाइम मिलता है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि बड्स को 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक चलाया जा सकता है। चार्जिंग के लिए दोनों बड्स में यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited