Moto G04: मोटोरोला का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कैमरा-डिस्प्ले-बैटरी सब दमदार, जानें कीमत

Moto G04 Launched In India: नए बजट फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले, यूनिसोक T606 चिपसेट और 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5,000mAh बैटरी और 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।

Moto G04

Moto G04 Launched In India: मोटोरोला ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन मोटो जी04 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन को डिस्काउंट और कूपन के साथ 2,000 रुपये और कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसमें 8GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन में वॉटर रेसिस्टेंड रेटिंग भी मिलती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Moto G04 की कीमत

मोटो जी 04 को कॉनकॉर्ड ब्लैक, सैटिन ब्लू, सी ग्रीन और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB + 64GB स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed