Moto G04: मोटोरोला का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कैमरा-डिस्प्ले-बैटरी सब दमदार, जानें कीमत
Moto G04 Launched In India: नए बजट फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले, यूनिसोक T606 चिपसेट और 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5,000mAh बैटरी और 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।
Moto G04
Moto G04 की कीमत
मोटो जी 04 को कॉनकॉर्ड ब्लैक, सैटिन ब्लू, सी ग्रीन और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB + 64GB स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 8 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
कंपनी फोन के साथ 64GB ऑप्शन पर 750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिससे वेरिएंट की प्रभावी कीमत 6,249 रुपये हो जाती है। रिलायंस जियो यूजर्स फोन की खरीद पर 399 रुपये के प्री-पेड प्लान पर 2,000 रुपये का कैशबैक और 2,500 रुपये के पार्टनर कूपन भी जीत सकते हैं।
Moto G04: डिस्प्ले, डिजाइन और प्रोसेसर
नए बजट फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में यूनिसोक T606 चिपसेट और माली G57 जीपीयू मिलता है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित My UX के साथ आता है। फोन में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग भी मिलती है।
Moto G04: कैमरा और बैटरी
फोन को सिंगल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 5,000mAh बैटरी और 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। कम कीमत वाले इस फोन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited