Moto G34 5G Launched in india: दमदार कैमरा और रैम के साथ हुआ लांच Moto G34, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G34 5G: Moto G34 5G में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन को 10 हजार की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Moto G34 5G
Moto G34 5G: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने मंगलवार (9 जनवरी) को अपने नए किफायती 5G फोन मोटो जी34 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 11 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। यह दमदार प्रोसेसर से लैस है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली होल-पंच डिस्प्ले है। Moto G34 5G में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
ये भी पढ़ें: 52 हजार रु सस्ता हुआ Galaxy S23 Ultra, कैमरा ऐसा कि iPhone वाले भी दीवाने
Moto G34 5G: कीमत और डिजाइन
मोटो जी34 5जी को तीन कलर ऑप्शन- चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन ग्रीन में पेश किया गया है। ग्रीन वेरिएंट में वेगन लेदर फिनिश वाला डिजाइन मिलता है। Moto G34 5G को 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB+128GB वेरियंट मिलता है। वहीं 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। मोटोरोला नए डिवाइस पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 10,999 रुपये हो जाएगी।
Moto G34 5G: स्पेसिफिकेशन और डिस्प्ले
मोटो के नए फोन को डुअल सिम, एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी तीन साल के सुरक्षा पैच भी देने वाली है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 580 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
Moto G34 5G: कैमरा और कैमरा
मोटो जी34 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Moto G34 5G में 20W टर्बो पावर चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
India Black Friday Sale: फ्लिप्कार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल आज होगी शुरू, इन डील्स पर रखें खास नजर
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited