Moto G34 5G Launched in india: दमदार कैमरा और रैम के साथ हुआ लांच Moto G34, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G34 5G: Moto G34 5G में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन को 10 हजार की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Moto G34 5G
Moto G34 5G: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने मंगलवार (9 जनवरी) को अपने नए किफायती 5G फोन मोटो जी34 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 11 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। यह दमदार प्रोसेसर से लैस है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली होल-पंच डिस्प्ले है। Moto G34 5G में 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Moto G34 5G: कीमत और डिजाइन
मोटो जी34 5जी को तीन कलर ऑप्शन- चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओसियन ग्रीन में पेश किया गया है। ग्रीन वेरिएंट में वेगन लेदर फिनिश वाला डिजाइन मिलता है। Moto G34 5G को 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB+128GB वेरियंट मिलता है। वहीं 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। मोटोरोला नए डिवाइस पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 10,999 रुपये हो जाएगी।
Moto G34 5G: स्पेसिफिकेशन और डिस्प्ले
मोटो के नए फोन को डुअल सिम, एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी तीन साल के सुरक्षा पैच भी देने वाली है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 580 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
Moto G34 5G: कैमरा और कैमरा
मोटो जी34 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Moto G34 5G में 20W टर्बो पावर चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited