9999 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार 5G फोन, सैमसंग-वनप्लस का उड़ाएगा होश
Moto G45 5G Launched in India: मोटो जी45 5जी में एंड्रॉयड 15 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट है।
Moto G45 5G
Moto G45 5G Launched in India: मोटोरोला ने अपने सबसे सस्ते 5G फोन मोटो जी45 5जी (Moto G45 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 10 हजार से भी कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले और 16GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट और बड़ी बैटरी मिलती है।
Moto G45 5G Price: भारत में कीमत और ऑफर
Moto G45 5G को भारत में तीन शानदार कलर ऑप्शन- ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट आता है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत फोन को चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 28 अगस्त से शुरू होगी।
HD+ डिस्प्ले से है लैस
फोन में 6.5 इंच का HD+ होल पंच डिस्प्ले है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में एंड्रॉयड 14 दिया गया है और कंपनी इसमें एंड्रॉयड 15 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है। Moto G45 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा-बैटरी भी दमदार
फोन में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जिसके साथ 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा फोन में डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited