24GB रैम और 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Moto G64 5G, जाने सभी फीचर्स

Moto G64 5G Set To Launch in India April 16: फोन को भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट से लैस किया जाएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसके साथ 12GB तक अतिरिक्त वर्चुअल रैम का सभी सपोर्ट है। यानी फोन में 24GB रैम हो जाती है।

Moto G64 5G

Moto G64 5G Set To Launch in India April 16: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए किफायती 5G फोन मोटो जी64 (Moto G64 5G) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 16 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन भारत में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 चिपसेट, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन में कंपनी 12GB+12GB रैम का सपोर्ट देने वाली है।

Moto G64 5G: तीन कलर में लॉन्च होगा फोन

Moto G64 5G को तीन कलर ऑप्शन- नीला, हरा और बैंगनी में पेश किया जाएगा। यह मॉडल अपने पिछले मॉडल Moto G54 5G के समान डिजाइन के साथ देखा गया है। इसमें बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ दो कैमरा सेंसर हैं। स्प्लिट वॉल्यूम कीज और पावर बटन हैंडसेट के दाहिने किनारे पर दिखाई देते हैं।

Moto G64 5G: स्पेसिफिकेशन

फोन को भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट से लैस किया जाएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसके साथ 12GB तक अतिरिक्त वर्चुअल रैम का सभी सपोर्ट है। यानी फोन में 24GB रैम हो जाती है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित MyUX के साथ आएगा। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा।
End Of Feed