12.7 इंच डिस्प्ले और 4 JBL स्पीकर वाला टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी...

Moto Pad 60 Pro tablet: कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड जेबीएल स्पीकर्स भी हैं। Moto Pad 60 Pro में 10,200mAh बैटरी, 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स हैं।

Moto Pad 60 Pro

Moto Pad 60 Pro

Moto Pad 60 Pro tablet: मोटोरोला ने गुरुवार को भारत में मोटो पैड 60 प्रो टैबलेट और मोटो बुक 60 लैपटॉप को लॉन्च किया है। मोटो पैड 60 प्रो एक प्रीमियम टैबलेट है जो 12.7 इंच की बड़ी एलसीडी स्क्रीन और क्वाड जेबीएल स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 14 पर चलता है और मोटो पेन प्रो के साथ बंडल आता है। खास बात यह है कि मोटोरोला ने इसी हफ्ते इनबिल्ट स्टाइलस वाले एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन को भी पेश किया था।

ये भी पढ़ें: 50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ itel A95 5G, 10 हजार से भी कम है कीमत

भारत में कीमत और उपलब्धता

  • 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है।
  • 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।
  • टैबलेट 23 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
  • यह पैनटोन ब्रॉन्ज ग्रीन रंग में मिलेगा।

Moto Pad 60 Pro tablet: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसमें 12.7 इंच की 3K LTPS LCD स्क्रीन (2,944x1,840 पिक्सल), 144Hz रिफ्रेश रेट, 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आती है। Moto Pad 60 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट, ARM G615 MC5 GPU और 12GB तक LPDDR5X रैम, 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज, 1TB तक माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट मिलता है।

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड जेबीएल स्पीकर्स भी हैं।

Moto Pad 60 Pro में 10,200mAh बैटरी, 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। इसमें स्मार्ट कनेक्ट फीचर है, जिससे टैबलेट को पीसी से जोड़ा जा सकता है और क्रॉस-कंट्रोल संभव है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited