Moto Razr 50 Ultra: मार्केट में आया मोटोरोला का बवाल फोल्डेबल फोन, कैमरा-डिस्प्ले सब टॉप-क्लास

Moto Razr 50 Ultra: मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ OIS का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.9 इंच की pOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 4,000mAh की बैटरी का सपोर्ट है।

Moto Razr 50 Ultra

Moto Razr 50 Ultra (image Credit-Motorola)

Moto Razr 50 Ultra: मोटो रेजर 50 अल्ट्रा की मार्केट में एंट्री हो गई है। इस फोन को 4 इंच की बड़ी कवर डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। मोटो के नए क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 50-50 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IPX8 की रेटिंग है। मोटो रेजर 50 अल्ट्रा के साथ कंपनी ने मोटो रेजर 50 को भी पेश किया है।

Moto Razr 50 Ultra: स्पेसिफिकेशन

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को एल्युमिनियम फ्रेम से लैस किया गया है। इसमें 6.9 इंच की pOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 165Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 4 इंच की pOLED कवर डिस्प्ले है, इसके साथ भी 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है, इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.x स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 4 Lite के पांच बेस्ट अल्टरनेटिव, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

Moto Razr 50 Ultra: कैमरा

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। हालांकि, फोन के साथ रियर कैमरे से भी सेल्फी ली जा सकती है।

Moto Razr 50 Ultra: बैटरी

फोन में 4,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 15 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है। मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और USB टाइप-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Moto Razr 50 Ultra: कीमत और उपलब्धता

फोन को फिलहाल चाइनीज मार्केट में पेश किया गया है। यह फोन जल्द भारत में भी लॉन्च होने वाला है। अमेजन पर इसकी पुष्टि हो गई है। चीन में इस फोन को CNY 5,699 (लगभग 66,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 12GB + 256GB मॉडल मिलता है। फोन ग्रीन, पीच फज और विंटेज डेनिम कलर में आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited