Moto Razr 50 Ultra: मार्केट में आया मोटोरोला का बवाल फोल्डेबल फोन, कैमरा-डिस्प्ले सब टॉप-क्लास

Moto Razr 50 Ultra: मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ OIS का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.9 इंच की pOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 4,000mAh की बैटरी का सपोर्ट है।

Moto Razr 50 Ultra (image Credit-Motorola)

Moto Razr 50 Ultra: मोटो रेजर 50 अल्ट्रा की मार्केट में एंट्री हो गई है। इस फोन को 4 इंच की बड़ी कवर डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। मोटो के नए क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 50-50 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IPX8 की रेटिंग है। मोटो रेजर 50 अल्ट्रा के साथ कंपनी ने मोटो रेजर 50 को भी पेश किया है।

Moto Razr 50 Ultra: स्पेसिफिकेशन

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को एल्युमिनियम फ्रेम से लैस किया गया है। इसमें 6.9 इंच की pOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 165Hz की रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 4 इंच की pOLED कवर डिस्प्ले है, इसके साथ भी 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है, इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.x स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
End Of Feed