MotoGp Bharat 2023 Live Telecast: भारत में पहली बार हो रही है मोटो GP रेस, कब-कहां देखें- LIVE स्ट्रीमिंग
MotoGP Bharat When and Where to Watch: आज यानी 22 सितंबर से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहली 'मोटो जीपी भारत' होने जा रही है। अगर आप ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट जाकर इस रेस को नहीं देख पा रहे हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन इसका आनंद ले सकते हैं। हम आपको बताएंगे इसका पूरा तरीका।
MotoGP Bharat When and Where to Watch
MotoGp Bharat 2023 Schedule, Dates, tickets price, where to watch: आज यानी 22 सितंबर से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) पर पहली 'मोटो जीपी भारत' होने जा रही है। इस इंटरनेशनल इवेंट को भव्य और सफल बनाने के लिए यूपी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। भारत में पहली बार होने जा रही मोटो जीपी में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, हॉन्डा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल व पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियां भाग ले रही हैं। मोटो जीपी भारत में हिस्सा लेने के लिए दो बार के चैंपियन और वर्ल्ड नंबर वन फ्रांसिस्को बागनाइया (डुकाटी), एनिया बास्तियानीनी (डुकाटी), ब्रैड बाइंडर (रेड बुल), जैक मिलर (रेड बुल), एलेक्स एसपरगारो (एप्रिला), मावेरिक्स विनालेस (एप्रिला), जोहान जारको (प्राइमा) और जॉर्ज मार्टिन (प्राइमा) समेत अन्य दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। अगर आप ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट जाकर इस रेस को नहीं देख पा रहे हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन इसका आनंद ले सकते हैं। हम आपको बताएंगे इसका पूरा तरीका।
Moto GP India Live Telecast
मोटो जीपी भारत में शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन का आयोजन किया जाएगा जो सुबर 9.30 बजे से दोपहर 4 बजे तक अलग-अलग कैटेगरी में चलेगा। शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के साथ ही क्वॉलीफाइंग और 12 लैप्स की मोटो जीपी टिसॉट स्प्रिंट होगी। रविवार को वॉर्म-अप के बाद तीनों कैटेगरीज (मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी) की मुख्य रेस का आयोजन होगा। फैंस इस रेस का लुत्फ टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर उठा सकते हैं। वहीं इस रेस की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी।
Moto GP Bharat Ticket Price
मोटो जीपी रेस को सर्किट से देखने के लिए आप इसकी टिकट बुक माय शो से खरीद सकते हैं। टिकटों के प्राइस की कीमत 800 रुपए, 2,500 रुपए, 6,000 रुपए, 8,000 रुपए, 15,000 रुपए, 25,000 रुपए, 40,000 रुपए, 80,000 रुपए और सबसे महंगी वीआईपी विलेज लाउंज टिकट की कीमत 180,000 रुपए है, जिसमें फूड और ड्रिंक्स भी शामिल है।
Moto GP India PROGRAM Schedule
इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट में कुल मिलाकर प्रति दिन करीब 1.5 लाख लोग इंगेज होंगे। वहीं, विदेशों से 10,000 लोग इस इवेंट का हिस्सा बनने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आएंगे। इसके अतिरिक्त, 200 देशों में इस इवेंट को टेलीकास्ट किया जाएगा और 800 से लेकर 1.80 लाख रुपए तक की प्राइस रेंज में इवेंट से जुड़े टिकट्स बिक रहे हैं। कुल 20 अलग-अलग रेसिंग इवेंट्स का आयोजन इन तीन दिनों में होगा जिसमें मेन स्पोर्टिंग इवेंट के तहत फाइनल रेस 24 सितंबर को होगी। इसमें मुख्यतः 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं और दुनिया के सभी देशों से रेसिंग इवेंट के शौकीन दर्शक नोएडा का रुख कर रहे हैं। एक आंकलन के अनुसार, इस इवेंट की टेलीकास्टिंग को पूरी दुनिया में 45 करोड़ से अधिक व्यूअरशिप मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited