MotoGp Bharat 2023 Live Telecast: भारत में पहली बार हो रही है मोटो GP रेस, कब-कहां देखें- LIVE स्ट्रीमिंग

MotoGP Bharat When and Where to Watch: आज यानी 22 सितंबर से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहली 'मोटो जीपी भारत' होने जा रही है। अगर आप ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट जाकर इस रेस को नहीं देख पा रहे हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन इसका आनंद ले सकते हैं। हम आपको बताएंगे इसका पूरा तरीका।

MotoGP Bharat When and Where to Watch

MotoGp Bharat 2023 Schedule, Dates, tickets price, where to watch: आज यानी 22 सितंबर से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) पर पहली 'मोटो जीपी भारत' होने जा रही है। इस इंटरनेशनल इवेंट को भव्य और सफल बनाने के लिए यूपी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। भारत में पहली बार होने जा रही मोटो जीपी में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, हॉन्डा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल व पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियां भाग ले रही हैं। मोटो जीपी भारत में हिस्सा लेने के लिए दो बार के चैंपियन और वर्ल्ड नंबर वन फ्रांसिस्को बागनाइया (डुकाटी), एनिया बास्तियानीनी (डुकाटी), ब्रैड बाइंडर (रेड बुल), जैक मिलर (रेड बुल), एलेक्स एसपरगारो (एप्रिला), मावेरिक्स विनालेस (एप्रिला), जोहान जारको (प्राइमा) और जॉर्ज मार्टिन (प्राइमा) समेत अन्य दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। अगर आप ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट जाकर इस रेस को नहीं देख पा रहे हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन इसका आनंद ले सकते हैं। हम आपको बताएंगे इसका पूरा तरीका।

संबंधित खबरें

Moto GP India Live Telecast

संबंधित खबरें

मोटो जीपी भारत में शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन का आयोजन किया जाएगा जो सुबर 9.30 बजे से दोपहर 4 बजे तक अलग-अलग कैटेगरी में चलेगा। शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के साथ ही क्वॉलीफाइंग और 12 लैप्स की मोटो जीपी टिसॉट स्प्रिंट होगी। रविवार को वॉर्म-अप के बाद तीनों कैटेगरीज (मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी) की मुख्य रेस का आयोजन होगा। फैंस इस रेस का लुत्फ टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर उठा सकते हैं। वहीं इस रेस की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed