68W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 2024, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Edge 2024: मोटोरोला एज 2024 में 6.6 इंच की फुल एचडी+कर्व्ड pOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। मोटोरोला एज 2024 में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT700C प्राइमरी सेंसर मिलता है।

Motorola Edge 2024

Motorola Edge 2024 (Image-Motorola)

Motorola Edge 2024: मोटोरोला ने अपने नए मिड रेंज फोन मोटोरोला एज 2024 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 68W फास्ट चार्जिंग और 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और पानी से बचाव के लिए IP68 की रेटिंग मिलती है।

Motorola Edge 2024: कितनी है कीमत

फोन को इस महीने के आखिर में अमेरिका में खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक इसकी ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मोटोरोला एज 2024 की कीमत यूएस में 8GB + 256GB विकल्प के लिए 549.99 डॉलर (लगभग 45,900 रुपये) है।

Motorola Edge 2024: स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला एज 2024 फोन एंड्रॉयड 14 आधारित Hello UI के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी+कर्व्ड pOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और 8GB LPDDR4X रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

Motorola Edge 2024: कैमरा

मोटोरोला एज 2024 में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT700C प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 2024: बैटरी

मोटोरोला एज 2024 में 5,000mAh की बैटरी और 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, वाई-फाई, NFC, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited