Motorola Edge 50 Fusion: 32MP सेल्फी वाला किफायती फोन भारत में लॉन्च, डिजाइन देख आ जाएगा दिल

Motorola Edge 50 Fusion Launched: मोटो के नए फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित MyUX के साथ पेश किया गया है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,0800x2,400 पिक्सल) pOLED कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion Launched: लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने किफायती फोन मोटोरोला एज 50 फ्यूजन (Motorola Edge 50 Fusion) को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को 32MP सेल्फी कैमरा और 50MP प्राइमरी कैमरे से लैस किया गया है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप के साथ कर्व्ड पीओएलईडी (pOLED) डिस्प्ले मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Motorola Edge 50 Fusion: क्या है कीमत

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में पेश किया गया है। इस कीमत पर 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। 12GB+ 256GB वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन होट पिंक और मार्शमैलो ब्लू कलर में आता है। इसे 22 मई से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

Motorola Edge 50 Fusion: डिस्प्ले और प्रोसेसर

मोटो के नए फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित MyUX के साथ पेश किया गया है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,0800x2,400 पिक्सल) pOLED कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है। डिस्प्ले के साथ 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है।

एज 50 फ्यूजन क्वालकॉम 4 एनएम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिप (Qualcomm's 4nm Snapdragon 7s Gen2 chip) से लैस है। इसमें 12 जीबी तक LPDDR4X रैम के और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन, 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें: अब AI की मदद से फोन में बना सकेंगे वॉलपेपर, इस फोन में आया अपडेट

Motorola Edge 50 Fusion: कैमरा और बैटरी

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited