भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 स्मार्टफोन, पानी में भी करेगा काम, जानें कीमत
Motorola Edge 50 Launched in India: मोटोरोला एज 50 में 6.7 इंच का 1.5K सुपर एचडी पीओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले, तीन दमदार कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 68W टर्बोचार्जिंग के साथ स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।
Motorola Edge 50
Motorola Edge 50 Launched in India: मोटोरोला ने अपने नए मिड रेंज फोन मोटोरोला एज 50 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन कई दमदार फीचर्स और खूबसूरत डिजाइन के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी-लिटिया 700C कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट के साथ IP68 रेटेड और MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाली बिल्ड क्वालिटी मिलती है।
Motorola Edge 50 Price: कितनी है कीमत
मोटोरोला एज 50 को तीन रंगों- जंगल ग्रीन, पैनटोन पीच फज और कोआला ग्रे में खरीदा जा सकेगा। यह भारत में सिंगल- 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। फोन को 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Motorola Edge 50 Specs: स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 50 में 6.7 इंच का 1.5K सुपर एचडी पीओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट मिलता है। फोन स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी से लैस है जो आपको गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 AE (एक्सेलरेटेड एडिशन) चिपसेट है और इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।
Motorola Edge 50 Camera: दमदार है कैमरा
फोन के रियर में तीन कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी लिटिया 700C प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola Edge 50 Battery: बैटरी और कनेक्टिविटी
मोटोरोला एज 50 में 5,000mAh की बैटरी और 68W टर्बोचार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और USB टाइप-C कनेक्टिविटी मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited