भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 स्मार्टफोन, पानी में भी करेगा काम, जानें कीमत

Motorola Edge 50 Launched in India: मोटोरोला एज 50 में 6.7 इंच का 1.5K सुपर एचडी पीओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले, तीन दमदार कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 68W टर्बोचार्जिंग के साथ स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

Motorola Edge 50

Motorola Edge 50 Launched in India: मोटोरोला ने अपने नए मिड रेंज फोन मोटोरोला एज 50 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन कई दमदार फीचर्स और खूबसूरत डिजाइन के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी-लिटिया 700C कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट के साथ IP68 रेटेड और MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाली बिल्ड क्वालिटी मिलती है।

Motorola Edge 50 Price: कितनी है कीमत

मोटोरोला एज 50 को तीन रंगों- जंगल ग्रीन, पैनटोन पीच फज और कोआला ग्रे में खरीदा जा सकेगा। यह भारत में सिंगल- 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है। फोन को 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed