AI-मिलिट्री ग्रेड की मजबूती और IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ धांसू स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले सब धाकड़

Motorola Edge 50 Neo Launched in India: मोटो एज 50 नियो में 6.4 इंच की 10-बिट फ्लैट LTPO pOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा और 10 MP का 3x टेलीफोटो लेंस पैक किया गया है।

Motorola Edge 50 Neo (Image-Motorola)

Motorola Edge 50 Neo (Image-Motorola)

Motorola Edge 50 Neo Launched in India: मोटोरोला ने सोमवार को भारत में नया स्मार्टफोन मोटो एज 50 नियो को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को MIL-STD-810 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और पानी-धूल से बचाव के लिए IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में मोटो एआई सूट का भी सपोर्ट है। इसमें pOLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

इतनी है भारत में कीमत

फोन भारत में तीन शानदार कलर- नॉटिकल ब्लू, पोइंसियाना, लैटे और ग्रिसेल में आता है। तीनों वीगन लेदर फिनिश है। फोन सिंगल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

pOLED 1.5K डिस्प्ले

मोटो एज 50 नियो में 6.4 इंच की 10-बिट फ्लैट LTPO pOLED डिस्प्ले है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। मोटोरोला के लेटेस्ट फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और 5 ओएस अपग्रेड और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के वादे के साथ आता है। इसमें मोटो एआई सूट का भी सपोर्ट है।

3X टेलीफोटो लेंस

23,999 रुपये की कीमत में फोन को 3X टेलीफोटो लेंस से लैस किया गया है। वहीं फोन में 3 रियर कैमरे हैं। इसमें 50 MP का Sony Lyt 700 प्राइमरी कैमरा (OIS), 13 MP का अल्ट्रावाइड+मैक्रो लेंस और 10 MP का 3x टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा है।

मिलता है वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट

मोटोरोला एज 50 नियो में 4,310 एमएएच की बैटरी है जिसे बॉक्स के अंदर 68 वॉट का चार्जर मिलता है। फोन 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6E और 5G का सपोर्ट है। फोन में डॉल्बी एटमॉस और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited