AI-मिलिट्री ग्रेड की मजबूती और IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ धांसू स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले सब धाकड़

Motorola Edge 50 Neo Launched in India: मोटो एज 50 नियो में 6.4 इंच की 10-बिट फ्लैट LTPO pOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा और 10 MP का 3x टेलीफोटो लेंस पैक किया गया है।

Motorola Edge 50 Neo (Image-Motorola)

Motorola Edge 50 Neo Launched in India: मोटोरोला ने सोमवार को भारत में नया स्मार्टफोन मोटो एज 50 नियो को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को MIL-STD-810 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और पानी-धूल से बचाव के लिए IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में मोटो एआई सूट का भी सपोर्ट है। इसमें pOLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

इतनी है भारत में कीमत

फोन भारत में तीन शानदार कलर- नॉटिकल ब्लू, पोइंसियाना, लैटे और ग्रिसेल में आता है। तीनों वीगन लेदर फिनिश है। फोन सिंगल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
End Of Feed