50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग और AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Pro, कीमत सिर्फ इतनी

Motorola Edge 50 Pro Launched in India: दुनिया के पहले पैनटोन-वैलिडेटेड स्मार्टफोन कैमरे के रूप में जाना जाने वाला, एज 50 प्रो कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। जिसमें एआई-संचालित प्रो-ग्रेड कैमरा और पैनटोन स्किनटोन-वैलिडेटेड डिस्प्ले शामिल है।

Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro Launched in India: मोटोरोला ने बुधवार को भारत में अपने दमदार फोन मोटो एज 50 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है। मोटो के नए फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा और 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में जेनरेटिव एआई फीचर्स भी हैं। फोन में वायरलैस चार्जिंग, प्रीमियम डिजाइन और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

Motorola Edge 50 Pro: कीमत

मोटोरोला एज 50 प्रो के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है, और यह स्मार्टफोन 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री पर होगा। फोन भारत में तीन कलर ऑप्शन- एसीटेट फिनिश के साथ मून लाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और सिलिकॉन वेगन लेदर फिनिश के साथ ब्लैक ब्यूटी में उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 50 Pro: स्पेसिफिकेशन

दुनिया के पहले पैनटोन-वैलिडेटेड स्मार्टफोन कैमरे के रूप में जाना जाने वाला, एज 50 प्रो कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। जिसमें एआई-संचालित प्रो-ग्रेड कैमरा और पैनटोन स्किनटोन-वैलिडेटेड डिस्प्ले शामिल है। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी pOLED स्क्रीन है। इसके साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
End Of Feed