नए अवतार में आया Motorola Edge 50 Pro, मिलता है 50MP सेल्फी कैमरा

Motorola Edge 50 Pro Vanilla Cream Colour: मोटो एज 50 प्रो में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है। मोटो के नए फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा और 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro (Image-Moto)

मुख्य बातें
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट
  • 125W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग
Motorola Edge 50 Pro: मोटोरोला एज 50 प्रो अब नए अवतार में आ गया है। कंपनी ने इस फोन को नए वनीला क्रीम कलर में पेश किया है। इससे पहले फोन को ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। नए कलर वाले वेरियंट को भी पहले की तरह स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro: कीमत

8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वेनिला क्रीम वर्जन भारत में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Motorola Edge 50 Pro: स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.67 इंच की बड़ी pOLED 1.5K स्क्रीन है। डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है।

Motorola Edge 50 Pro: कैमरा और बैटरी

मोटोरोला एज 50 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी की बात करें तो मोटोरोला एज 50 प्रो में 4,500mAh की बैटरी, 125W तक वायर्ड और 50W वायरलेस टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited