भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Ultra, फोटोग्राफी और गेमिंग यूजर्स की होगी मौज, जानें कीमत

Motorola Edge 50 Ultra: मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 आधारित हैलो यूआई के साथ आता है। इसमें इसमें 6.7 इंच की 1.5K LTPS pOLED स्क्रीन है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में दमदार रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Motorola Edge 50 Ultra (Image-Motorola)

Motorola Edge 50 Ultra: मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप फोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा (Motorola Edge 50 Ultra) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है और दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, 44Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की pOLED स्क्रीन और दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में 125W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Motorola Edge 50 Ultra: कीमत

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को फॉरेस्ट ग्रे और पीच फज पैनटोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी भारत में कीमत 12GB+512GB वैरिएंट के लिए 59,999 रुपये है। कंपनी हैंडसेट पर 5,000 रुपये की शुरुआती छूट भी दे रही है, जिससे इसकी कीमत 54,999 रुपये हो जाती है। फोन को 24 जून से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला डॉट इन और देश में अधिकृत रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Motorola Edge 50 Ultra: स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 आधारित हैलो यूआई के साथ आता है। इसमें इसमें 6.7 इंच की 1.5K LTPS pOLED स्क्रीन है, डिस्प्ले के साथ (1,220x2,712 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन, HDR10+ कंटेंट का सपोर्ट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, 12GB LPDDR5X तक रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

End Of Feed