iPhone 16 लॉन्च से ठीक पहले भारत में लॉन्च हुआ तगड़ा फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत भी कम
Motorola Razr 50 Launched In India: मोटोरोला रेजर 50 तीन कलर ऑप्शन- स्प्रिट्ज ऑरेंज, सैंड बीच और कोआला ग्रे में आता है। इसमें 6.9 इंच का pOLED LTPO प्राइमरी डिस्प्ले, 3.6 इंच का एक्सटर्नल pOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है।
Motorola Razr 50
Motorola Razr 50 Launched In India: आईफोन 16 लॉन्च से ठीक पहले भारत में 9 सितंबर को मोटोरोला ने अपने दमदार फ्लिप फोन मोटोरोला रेजर 50 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50 हजार से कम इफेक्टिव कीमत में पेश किया है। किफायती कीमत वाले इस फोन में दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक की स्टोरेज क्षमता मिलती है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Motorola Razr 50 Price: भारत में कीमत
मोटोरोला रेजर 50 को तीन कलर ऑप्शन- स्प्रिट्ज ऑरेंज, सैंड बीच और कोआला ग्रे में पेश किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज (8GB रैम/256GB स्टोरेज) में आता है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी फोन पर 5,000 रुपये की सीमित अवधि की फेस्टिव छूट और 10,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है, , जिससे प्रभावी कीमत 49,999 रुपये रह जाती है।
पावरफुल प्रोसेसर और 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले
मोटोरोला रेजर 50 में 6.9 इंच का फ्लेक्सव्यू फुल एचडी+ pOLED LTPO डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में 3.6 इंच का एक्सटर्नल pOLED डिस्प्ले भी है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।
मोटोरोला रेजर 50: 3 साल के ओएस अपडेट देगी कंपनीमोटोरोला रेजर 50 एंड्रॉयड 14 पर आधारित हैलो यूआई पर चलता है और कंपनी नए डिवाइस के साथ 3 साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच देने वाली है।
मोटोरोला रेजर 50: 50MP का प्राइमरी कैमराफोन को डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मिलता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
मोटोरोला रेजर 50: बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
मोटोरोला रेजर 50 में 4,200 एमएएच की बैटरी है जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited