iPhone 16 लॉन्च से ठीक पहले भारत में लॉन्च हुआ तगड़ा फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत भी कम

Motorola Razr 50 Launched In India: मोटोरोला रेजर 50 तीन कलर ऑप्शन- स्प्रिट्ज ऑरेंज, सैंड बीच और कोआला ग्रे में आता है। इसमें 6.9 इंच का pOLED LTPO प्राइमरी डिस्प्ले, 3.6 इंच का एक्सटर्नल pOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है।

Motorola Razr 50

Motorola Razr 50 Launched In India: आईफोन 16 लॉन्च से ठीक पहले भारत में 9 सितंबर को मोटोरोला ने अपने दमदार फ्लिप फोन मोटोरोला रेजर 50 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50 हजार से कम इफेक्टिव कीमत में पेश किया है। किफायती कीमत वाले इस फोन में दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक की स्टोरेज क्षमता मिलती है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Motorola Razr 50 Price: भारत में कीमत

मोटोरोला रेजर 50 को तीन कलर ऑप्शन- स्प्रिट्ज ऑरेंज, सैंड बीच और कोआला ग्रे में पेश किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज (8GB रैम/256GB स्टोरेज) में आता है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी फोन पर 5,000 रुपये की सीमित अवधि की फेस्टिव छूट और 10,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है, , जिससे प्रभावी कीमत 49,999 रुपये रह जाती है।
End Of Feed