भारत में यह कंपनी पूरा करेगी सस्ता फोल्डेबल फोन रखने का सपना, इस दिन हो रहा लॉन्च
Motorola Razr 50: मोटो रेजर 50 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज और डुअल रियर कैमरे से लैस किया जा सकता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Motorola Razr 50 (image-Motorola)
Motorola Razr 50: मोटोरोला ने भारत में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह कंपनी का किफायती फोल्डेबल फोन हो सकता है। जिसे 50 हजार तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। फोन 9 सितंबर को लॉन्च हो गया है। इसमें दमदार कैमरा और डिस्प्ले का सपोर्ट है। यदि आप कम कीमत में फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Motorola Razr 50 Specs: क्या है खासियत
मोटो रेजर 50 को अमेजन से जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। अमेजन पर इसके लिए एक माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है, जिसमें फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। वहीं मोटो रेजर 50 पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुका है। भारत में फोन को 6.9 इंच का फुल-एचडी+ pOLED इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच का फुल-एचडी+ pOLED कवर डिस्प्ले से लैस किया जा सकता है।
फोन की पावर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। इसमें वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX8-रेटेड बिल्ड और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिल सकती है। इस फोन को चीन में 3,699 चीनी युआन (करीब 47 हजार भारतीय रुपये) में पेश किया गया था। भारत में भी इस फोन को 50 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।
दमदार है कैमरा सेटअप
मोटो रेजर 50 में डुअल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा मिल सकती है। रियर कैमरे में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,200mAh की बैटरी और 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited