6.9 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Motorola का मुड़ने वाला फोन, DSLR जैसा है कैमरा

Motorola Razr 50 Ultra: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट, 12 जीबी LPDDR5X की रैम और 512 जीबी की UFS 4.0 स्टोरेज पैक की गई है। मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में दमदार कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 50 Ultra (image-Motorola)

मुख्य बातें
  • 50+50MP प्राइमरी कैमरा
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट
  • 12 जीबी LPDDR5X की रैम

Motorola Razr 50 Ultra Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने नया मुड़ने वाला फोन मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम से लैस किया गया है। फोन में IPX8 रेटिंग के साथ 4,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है। फोन में दमदार कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट भी है।

Motorola Razr 50 Ultra Price: कीमत

  • 12GB + 512GB- 99,999 रुपये
  • मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज रंग
End Of Feed