भारत में धाकड़ एंट्री करेगा Motorola Razr 50 Ultra, AI फीचर्स से होगा लैस

Motorola Razr 50 Ultra: मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा, क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी। मोटोरोला के नए क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन में इंटेलिजेंट ऑटो फोकस ट्रैकिंग, फोटो एन्हांसमेंट प्रो, सुपर जूम, कलर ऑप्टिमाइजेशन, स्टाइल सिंक और AI मैजिक कैनवस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Image- Motorola

Motorola Razr 50 Ultra: मोटोरोला जल्द अपने क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन को भारत में लॉन्च करने वाला है। अमेजन पर फोन की माइक्रोसाइट ने पुष्टि की है कि यह देश में जल्द लॉन्च किया जाएगा और अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस किया जाएगा। मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा का सक्सेसर होगा।

Motorola Razr 50 Ultra: कब होगी लॉन्चिंग

हालांकि, अब तक फोन की भारत में लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, कंपनी इसे पहले ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। अमेजन पर एक माइक्रोसाइट (MySmartPrice के माध्यम से) मोटोरोला के कई AI-संचालित फीचर्स से साथ टीज किया गया है।

End Of Feed