ये कंपनी लाई ThinkPhone 25, 3 कैमरों के साथ मिलते हैं कई हाईटेक फीचर्स

Motorola ThinkPhone 25: मोटोरोला थिंकफोन 25 को 6.36 इंच फुल-एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित हैलो यूआई है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं।

Motorola ThinkPhone 25 (image-Motorola)

Motorola ThinkPhone 25: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपना थिंकफोन 25 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल यूरोपीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फोन में थिंकपैड-स्टाइल डिजाइन, 6.36-इंच की स्क्रीन और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 4,310mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Motorola ThinkPhone 25 की खासियत

फोन को 6.36 इंच फुल-एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित हैलो यूआई है। इसमें SGS ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन को सिंगल कार्बन ब्लैक कलर में पेश किया गया है। यह 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आता है। फोन में प्लास्टिक बिल्ड है, रियर पैनल पर अरामिड फाइबर कोटिंग मिलती है।

End Of Feed