Jio Fiber: मध्यप्रदेश में जियो ने कायम किया नया रिकॉर्ड, जोड़े ब्रॉडबैंड के इतने लाख यूजर
Jio Fiber Broadband Record Users: ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए लगाए जाने वाले जियो फाइबर ने मध्यप्रदेश में यूजर्स का नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है और पहली बार प्रदेश में एक सर्किल के अंदर 5 लाख से ज्यादा यूजर्स दर्ज किए गए हैं। यहां पर कुल 12.1 लाख फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े गए हैं।
जियो ईवेंट में मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)
ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के मामले में रिलायंस जियो ने मप्र-छग सर्किल में नया रिकॉर्ड बना लिया है। हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जियो फाइबर ग्राहकों की संख्या 5 लाख पार कर चुकी है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी कंपनी के अंदर फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 5 लाख के पार हो चुकी हैं। जियो ने 3 साल के अंदर इस उपलब्धि को हासिल किया है। सर्किल में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में पहले स्थान पर है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में इंदौर, रायपुर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर सहित 88 शहरों में जियो फाइबर की सेवा ग्राहकों को उपलब्ध है।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जियो ने नवंबर में 17.2 हजार फाइबर ग्राहक जोड़े थे और सर्किल में अब जियो फाइबर के 5.01 लाख ग्राहक हैं। इस दौरान एयरेटल के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 8 हजार बढ़कर 4.06 लाख हो गई। वहीं वोडाफोन आइडिया के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 5.3 हजार बढ़कर 35.2 हजार हो गई। वहीं बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 2.4 हजार बढ़कर 2.58 लाख रही।
संबंधित खबरें
नवंबर 2022 में मप्र-छग में कुल 7.61 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। जबकि सर्किल में मोबाइल ग्राहकों के मामले में भी जियो पहले स्थान पर है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जियो के नवंबर 2022 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 3.78 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। जियो का मार्केट शेयर 49.65 फीसदी है। वहीं वोडाफोन आइडिया के 1.76 करोड़, एयरटेल के 1.52 करोड़ और बीएसएनएल के 55.04 लाख ग्राहक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में है।
जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के 11 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च कर चुका है। कंपनी ने मध्यप्रदेश के 5 शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च की है। वहीं छत्तीसगढ़ के 6 शहरों रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगांव में जियो ट्रू5जी सेवा पहुंच चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
GenAI सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को बनाएगा आसान, हो सकती है 20-40% की बचत
लॉन्च हुआ 200W का धांसू स्पीकर, Karaoke माइक से पार्टी में जमेगा रंग, कीमत सिर्फ इतनी
कम कीमत में शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टवॉच, मिलता है BT कॉलिंग का सपोर्ट
Digit Zero1 Awards 2024 में एक्सीलेंस कंज्यूमर टेक और इनोवेशन हुए सम्मानित, ये रहे बेस्ट प्रोडक्ट
भारत में इतनी होगी Samsung S25 सीरीज की कीमत, जानें कब होगी लॉन्चिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited